पटना, नालंदा, समस्तीपुर समेत 23 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात का भी खतरा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा, समस्तीपुर समेत 23 जिलों में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

वहीं बिहार के पूर्वी और पश्चमी चंपारण में भारी बारिश को लेकर रेट अलर्ट जारी किया गया हैं। जबकि गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में वज्रपात का भी खतरा बना हुआ हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्व राजस्थान, उत्तर हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ से होते हुए समुद्रतल से गुजर रही हैं। जिससे बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून सक्रिय होता जा रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी रहनी चाहिए। क्यों की बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना दिखाई दे रही हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले।

0 comments:

Post a Comment