झांसी रूट की कई ट्रेन 5 जुलाई से रहेंगी रद्द

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार झांसी रूट की कई ट्रेन 5 जुलाई से रद्द रहेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं ताकि लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़ें।

खबर के अनुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) से कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम किया जा रहा हैं। जिसके कारण जुलाई से अलग-अलग तारीख पर कई ट्रेनें रद्द रहेगी।

आपको बता दें की अगर आप इस रुट से यात्रा करने वाले हैं तो आप यात्रा से पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर लें ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। 

ये ट्रेनें रहेगी रद्द।

पुणे-लखनऊ  पांच, 12 जुलाई को वापसी में सात, 14 को।

रायपुर गरीब रथ 11-14 जुलाई को वापसी में 12-15। को रहेगी रद्द।

छपरा से एलटीटी पांच, 12 जुलाई को वापसी में 7-14 को रहेगी रद्द।

हैदराबाद से गोरखपुर एक, आठ को वापसी में 3-10 को रहेगी रद्द।

एलटीटी-मऊ स्पेशल ट्रेन 30 जून वापसी में दो जुलाई को रहेगी रद्द।

लक्ष्मीबाई से लखनऊ 13-14 जुलाई को वापसी में 13-14 को रहेगी रद्द।

चित्रकूट-लखनऊ 12 से 14 को वापसी में 13 से 15 जुलाई को रहेगी रद्द।

गोरखपुर-मुंबई  पांच, 12 जुलाई को वापसी में छह,13 जुलाई को रहेगी रद्द।

कामाख्या डॉ. अंबेडकरनगर तीन, 10 जुलाई को वापसी में 30 जून, सात जुलाई को रहेगी रद्द।

0 comments:

Post a Comment