पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में 83300 शिक्षकों की बंपर भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में 83300 शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली हैं। इसकी जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी हैं। 

शिक्षा मंत्री ने बिहार विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है की राज्य में जल्द ही 83 हजार 300 शिक्षक, प्रधान शिक्षक व शारीरिक अनुदेशकों की बहाली होगी। कुछ पदों पर बहाली की प्रक्रिया जुलाई महीने में ही पूरी हो जाएगी।

बता दें की बिहार के अलग-अलग जिलों में छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया के तहत अब तक 42 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। अब सिर्फ तीन हजार और शिक्षकों की बहाली 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद सातवें चरण की बहाली शुरू होगी।

वहीं सरकार ने राज्य में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से इनकी बहाली भी जल्द की जाएगी। बता दें की राज्य के सरकारी स्कूलों में अबतक तीन हजार शारीरिक शिक्षक अनुदेशक बहाल हुए हैं। बाकी पांच हजार की बहाली जल्द की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment