खबर के अनुसार कुछ नेशनल हाईवे का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया हैं तो वहीं कुछ का निर्माण साल के अंत तक पूरा को जायेगा। इस नेशनल हाईवे के निर्माण होने से लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा तथा उनकी परेशानी भी दूर हो जाएगी।
बता दें की बिहार के इस नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर लंबे समय से काम चल रहा हैं। कुछ जिलों में जमीन अधिग्रहण संबंधित दिक्कत आ रही थी। लेकिन उसे भी पूरा कर लिया गया हैं। अब जल्द से जल्द इस नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा किया जायेगा।
बिहार में इस साल बन जाएंगे 9 नेशनल हाईवें, जमीन अधिग्रहण पूरा?
आमस–दरभंगा, पटना- गया-डोभी, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया, कन्हौली-रामनगर, छपरा-हाजीपुर, कोईलवर-भोजपुर-बक्सर, औंटा-सिमरिया, नरेंनपुर–पूर्णिया और मुंगेर मिर्जाचौकी।
0 comments:
Post a Comment