खबर के अनुसार सोमवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं। जिससे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 757 पहुंच गई है। इसतरह से राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना पैर पसार रहा हैं।
बता दें की सोमवार को रायपुर में 26 मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग में 28, बेमेतरा व सरगुजा में 9-9, बिलासपुर में 8, बलौदाबाजार में 7, कोरिया में 6, महासमुंद में 5, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव, सूरजपुर में 4-4, मुंगेली में 3, पेंड्रा-मरवाही, कवर्धा, बलरामपुर में 2-2, बालोद, कांकेर जिले में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।
जानकारों की मानें तो छत्तीसगढ़ में कोरोना के होते फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर हैं। वहीं एयरपोर्ट एवं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए गए हैं और लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment