सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार के पटना जिले में 24 घंटे में हुई जांच में कुल 140 नये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 124 पटना के और बाकी 16 मरीज प्रदेश के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।
आपको बता दें की पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। फिलहाल पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 534 हो गयी है। इसमें से 519 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और अपना ध्यान रख रहे हैं।
जबकि पटना में कोरोना के 11 मरीज पीएमसीएच व पटना एम्स में भर्ती हैं। जबकि दो मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment