पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बांका में घर बैठे निकालें जमीन का केवाला

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बांका समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग अपने जमीन का केवाला ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के केवाला निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में  2016 से लेकर अब तक के जमीन केवाला, 2006 से लेकर 2016 तक का जमीन केवाला और 2005 से पहले का जमीन का केवाला ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसके बाद उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बांका में घर बैठे निकालें जमीन का केवाला?

1 .जमीन केवाला के लिए मोबाइल या लैपटॉप में वेबसाइट http://www.bhumijankari.gov.in को सर्च करें। 

2 .यहां आने के बाद  Advance Search पर क्लिक करें। 

3 .यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे उसमे से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 .इसके बाद रजिस्ट्री ऑफिस को सलेक्ट करें।

5 .अब आपको प्रॉपटी लोकेशन सलेक्ट करना हैं। 

6 .जमीन का जिस भी जिला में है उस जिला को चुने। 

7 .इसके बाद सर्किल और मौजा को सलेक्ट करें।

8 .अब आपको Click Here To View Details पर टैब करके आगे की प्रक्रिया को करना है। आपके जमीन का केवाला निकाल जायेगा। इसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment