सावधान ! बांका, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा समेत 7 जिलों में गिरेगा ठनका

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों को मौसम विभाग ने सावधान किया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के बांका, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा समेत 7 जिलों में ठनका गिर सकता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार आज दोपहर बाद तक बांका, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया जिले में ठनका गिरने के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताई गई हैं। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों से पक्के घर में रहने की अपील की गई हैं। 

बता दें की मंगलवार को बिहार के कई जिलों में ठनका गिरने से लोगों की जान गई हैं। इसलिए अगर मौसम खराब हो तो आप घर से बाहर ना निकले। साथ ही साथ बिजली के तार और बिजली के खंभे से दूर रहे। बारिश-आंधी के दौरान पेड़-पौधें के पास ना जाये।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार मे मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं।

0 comments:

Post a Comment