जयपुर : राजस्थान में बनेंगे 25 नये बायपास, ब्लू प्रिंट तैयार

जयपुर न्यूज : राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग जिलों में करीब 5000 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे पर 25 नये बायपास बनाये जाएंगे। इसको लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया हैं। 

खबर के अनुसार सोमवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान की 1357 करोड़ रुपये की लागत से 243 किलोमीटर लंबे 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

इस दौरान उन्होंने राज्य में 25 नये बायपास बनाने की घोषणा की साथ ही साथ गडकरी ने राजस्थान सरकार से नये निमार्णों के लिए सहयोग भी मांगा। राजस्थान में इन बायपास के बन जानें के बाद लोगों का आवागवन सुगम हो जाएगा और उन्हें किसी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के शहरों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए ये बायपास बनाये जाएंगे। बहुत जल्द इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा। इन बायपास के बन जानें से बड़े से लेकर छोटे गाड़ियों को जाम में घंटों फसना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment