खबर के अनुसार बुधवार को बिहार के पटना, नालंदा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत सभी 38 जिलों में बारिश हुई हैं। वहीं सात जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत हुई हैं। आज भी बिहार के सभी जिलों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
बता दें की मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी तीन दिनों के लिए प्रदेशभर में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैं। वहीं कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हैं। मौसम केंद्र के अलर्ट के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील किया हैं की बिना काम के बाहर न निकले।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। जिससे राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही साथ राज्य के सभी जिलों के तापमान में भी गिरावट आएगी।
0 comments:
Post a Comment