उत्तर प्रदेश में एएनएम व स्टाफ नर्स के 8037 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ न्यूज : उत्तर प्रदेश में एएनएम व स्टाफ नर्स की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एएनएम व स्टाफ नर्स के 8037 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक में अधिकारियों को कहा की राज्य के सभी अस्पतालों में खाली पड़े एएनएम और स्टाफ नर्स के 8037 पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाएं।

बता दें की मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के इस निर्देश से ये साफ हो गया हैं की राज्य में बहुत जल्द एएनएम व स्टाफ नर्स के 8037 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर जल्द से जल्द भर्ती से सन्दर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता हैं।

इसके अलावे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कि राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में आने वाले रोगियों से स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के बारे में फीड बैक के लिए सर्वे कराया जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाये।

0 comments:

Post a Comment