एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के इन शहरों में कई लोग ऐसे एक्टिव हैं जो जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर उसे बेचने की कोशिश करते हैं। इसलिए अगर आप बिहार के इन शहरों में जमीन खरीद रहें तो क़ानूनी स्तर पर इसकी जांच पड़ताल आवश्य करें।
पटना, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर में ऐसे करें फर्जी जमीन की पहचान?
1 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले आप जमीन बेचने वाले से जमीन के कागजात की मांग करें और इस कागजात की जांच आप निबंधन कार्यालय में जा कर करा सकते हैं।
2 .जमीन की सही पहचान के लिए आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और जमीन का खसरा-खतौनी, खतियान निकालें और चेक करें की जमीन किसके नाम से हैं।
3 .बिहार में कई लोग सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर उसे बेचते हैं। इसकी पहचान के लिए आप वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर जमीन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
4 .कई बार जमीन पर केस चल रहा होता हैं और कुछ लोग उस जमीन को बेच देते हैं। इसकी जानकारी के लिए आप कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर किसी वकील से सलाह ले सकते हैं।
5 . जमीन पर कोई लोन तो नहीं निकाला गया हैं। इसकी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल http://land.bihar.gov.in/Encumbrances पर जा कर जमाबंदी नंबर डालें और इसे चेक करें।
0 comments:
Post a Comment