पद का नाम : पदों की संख्या :
कांस्टेबल : कुल 689 पद।
योग्यता : इन पदों पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
आवेदन शुल्क : EWS/ OBC/ UR (Male)/ Other State Candidates के लिए आवेदन शुल्क 675/- रुपया। जबकि SC/ ST, Female, Third Gender, PwD of Bihar के लिए 180/- रुपया निर्धारित किया गया हैं।
आयु सीमा : आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम और शारीरिक योग्यता के आधार पर होगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें।
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://apply-csbc.com/ProhCT0222/applicationIndex पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2022
नौकरी करने का स्थान : पटना-नालंदा समेत सभी जिले।
0 comments:
Post a Comment