सेन्ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मॉनिटरिंग मशीन के 24 घंटे के औसतन एक्यूआई लेवल के हिसाब से शनिवार को पटना में एक्यूआई लेवल 341 दर्ज किया गया हैं। वहीं शनिवार को बेगूसराय प्रदूषण के मामले में देशभर में टॉप पर रहा हैं।
आपको बता दें की बेगूसराय में शनिवार को एक्यूआई लेवल 418 दर्ज किया गया हैं। जबकि बक्सर में भी एक्यूआई लेवल 418 रिकॉर्ड किया गया हैं। इसतरह से बिहार के शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण का लेवल लोगों के लिए चिंताजनक होता जा रहा हैं।
डॉक्टरों की मानें तो वायु प्रदूषण के कारण लोगों के आंखों में जलन की समस्या हो सकती हैं। साथ ही साथ लोगों को सांस से संबंधित परेशनी भी हो सकती हैं। ऐसे में घर से निकलने के दौरान लोगों को मास्क लगा कर निकलनी चाहिए।
पटना, बेगूसराय, बक्सर समेत 8 शहरों की हवा सबसे प्रदूषित?
पटना में एक्यूआई 321,
बेगूसराय में एक्यूआई 418,
बक्सर में एक्यूआई 418,
दरभंगा में एक्यूआई 397,
सीवान में एक्यूआई 384,
पूर्णिया में एक्यूआई 373,
कटिहार में एक्यूआई 352,
छपरा में एक्यूआई 342,
0 comments:
Post a Comment