खबर के अनुसार बिहार की राजधानी पटना समेत कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल 300 से 400 के बीच पहुंच गया हैं। वहीं कुछ शहरों में एक्यूआई लेवल 400 के पार चला गया हैं। इससे लोगों को सांस से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
आपको बता दें की बिहार में जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। वैसे-वैसे बिहार के कई शहरों की हवा भी खराब होती जा रहा हैं। हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ने से यहां वायु गुणवत्ता सूचनांक का लेवल खराब श्रेणी में चला जा रहा हैं।
पटना, बक्सर, भागलपुर, आरा समेत 15 शहरों की हवा हुई सबसे खराब?
आरा में एक्यूआई लेवल : 306
औरंगाबाद में एक्यूआई लेवल : 307
बेगूसराय में एक्यूआई लेवल : 446
बेतिया में एक्यूआई लेवल : 438
भागलपुर में एक्यूआई लेवल : 325
बिहारशरीफ में एक्यूआई लेवल : 367
बक्सर में एक्यूआई लेवल : 405
दरभंगा में एक्यूआई लेवल : 411
मोतिहारी में एक्यूआई लेवल : 367
पटना में एक्यूआई लेवल : 396
पूर्णिया में एक्यूआई लेवल : 374
सिवान में एक्यूआई लेवल : 444
सहरसा में एक्यूआई लेवल : 393
राजगीर में एक्यूआई लेवल : 305
मुजफ्फरपुर में एक्यूआई लेवल : 360
0 comments:
Post a Comment