रविवार को करें इस मंत्र का जाप, सूर्य की होगी कृपा

धर्म डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन होता हैं। इस दिन लोग भगवान सूर्यदेव की पूजा आराधना करते हैं ताकि उनके दैनिक जीवन पर सूर्य की कृपा बनी रहे। साथ ही साथ जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये।

ऐसा माना जाता हैं की रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा आराधना करने तथा उनके मंत्रों का जाप करने से इंसान के जीवन पर सूर्य की कृपा रहती हैं। इससे जीवन के हर काम में तरक्की मिलती हैं और जीवन में खुशहाली आती हैं। 

रविवार को करें इस मंत्र का जाप, सूर्य की होगी कृपा?

ॐ हृां मित्राय नम:

ॐ हूं सूर्याय नम:

ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः

ॐ हृ: पूषणे नम:

ॐ सवित्रे नमः

ऐसे करें मंत्र जाप : रविवार के दिन सुबह में स्नान करने के बाद आप सच्चे मन से सूर्यदेव को याद करें और उन्हें जल अर्पित करते हुए इन मंत्रों का जाप कम से कम 108 बार करें। इससे जीवन पर सूर्यदेव की असीम कृपा होगी और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment