पटना, भागलपुर, नालंदा समेत बिहार के गांवों में लगेगा स्मार्ट मीटर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना, भागलपुर, नालंदा समेत कई जिलों में 15.8 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा, इसको लेकर तैयारी कर ली गई हैं। 

खबर के अनुसार  सीएम नीतीश NBPDCL के अंतर्गत 92.71 करोड़ की लागत से वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा और SBPDCL के लिए 182.84 करोड़ की लागत से पटना, भागलपुर, नालंदा, औरंगाबाद, गया, आरा में निर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावे आज से बिहार के ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर भी लगाया जायेगा। आपको बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के यहां पर भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ किया जायेगा।

बिहार के शहरी इलाकों में खास कर राजधानी पटना, भागलपुर आदि बड़े शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा हैं। लेकिन अब बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment