खबर के अनुसार बिहार के सभी जिलों में मौजूद सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक से ही किया जाएगा। इसको लेकर आदेश जारी किये गए हैं। साथ ही साथ शिक्षकों को भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट खुलवाने को कहा गया हैं।
बता दें की बिहार के 10 जिले भागलपुर, बेगूसराय, अररिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, सारण और सीतामढ़ी जिले में शिक्षकों के खाते एसबीआई में हैं। इन शिक्षकों को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वेतन भुकतान किया जा रहा हैं।
वहीं 28 जिले पटना, नालंदा, बक्सर, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सिवान, सुपौल, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय और वैशाली के शिक्षकों के नए खाते एसबीआई में खोले जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment