मतगणना से पहले दो हजार शिक्षकों का होगा तबादला

शिमला : हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में दो हजार शिक्षकों के स्कूल बदल जाएंगे। क्यों की राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिससे टीचरों के तबादले का रास्ता साफ हो गया हैं। 

खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 14 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुआ था। जिसके कारण शिक्षकों का स्थानांतरन रूका हुआ था। लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरित हुए शिक्षक अब रिलीव हो सकेंगे, इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरित हुए शिक्षक को स्थांतरण करने के प्रस्ताव को मजूरी दे दी हैं। इसको लेकर अवर सचिव शिक्षा की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र भी जारी कर दिया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने संबंधित जिला उपनिदेशकों और प्रिंसिपलों को स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को रिलीव व ज्वाइन कराने को कहा है। दरअसल 14 अक्तूबर से पहले करीब दो हजार शिक्षकों के तबादलों की मंजूरी मुख्यमंत्री से मिल गई थी।

0 comments:

Post a Comment