पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद का विमान किराया महंगा

न्यूज डेस्क: शादी विवाह के इस सीजन में पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद आदि शहरों के विमान किराया में तेजी देखने को मिल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को इस रूट पर पहले से ज्यादा विमान किराया देना पड़ रहा हैं।

आपको बता दें की एक दिसंबर को पटना से दिल्ली का विमान किराया 6353 रुपया पहुंच गया हैं। टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग के कारण पटना से दिल्ली के विमान किरायों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। वहीं पटना से कोलकाता का विमान किराया 5664 रुपये हैं। 

जानकारों की मानें तो शादी-विवाह के इस सीजन में विमान टिकटों की बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। जिसके कारण विमान किराया में भी बढ़ोत्तरी हो रही हैं। पटना से मुंबई रूट पर एक दिसंबर को विमान का किराया 8772 रुपये पर पहुंच गया हैं। 

पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद का विमान किराया महंगा?

पटना से दिल्ली का विमान किराया : 6353 रुपया(1 दिसंबर 2022)

पटना से मुंबई का विमान किराया : 8772 रुपया(1 दिसंबर 2022)

पटना से बेंगलुरु का विमान किराया : 12132 रुपया (1 दिसंबर 2022)

पटना से हैदराबाद का विमान किराया : 12542 रुपया (1 दिसंबर 2022)

पटना से कोलकाता का विमान किराया : 5664 रुपया(1 दिसंबर 2022)

0 comments:

Post a Comment