खबर के अनुसार बिहार में अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी खेत, प्लाट या जमीन का कागज ऑनलाइन के द्वारा फ्री में देख सकते हैं और उसे डाऊनलोड कर निकाल सकते हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
आपको बता दें की इससे पहले बिहार में जमीन के कागजात के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थें। इससे समय से साथ साथ पैसों का भी खर्च होता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत लोगों को आसानी से जमीन के कागज मिल रहे हैं।
पटना, पूर्णिया, बक्सर समेत सभी जिलों में देखें जमीन का Original कागज फ्री?
स्टेप-1. http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx वेब पोर्टल को ओपन करें
स्टेप-2 .अपने जिला का नाम पर क्लिक करें।
स्टेप-3 . अपने अंचल का नाम पर क्लिक करें।
स्टेप-4 .इसके बाद अपने मौजा का नाम चुनें।
स्टेप-5 .अब आप रैयतधारी का नाम चुनें।
स्टेप-6 .अब आप जमीन का कागज निकाले।
0 comments:
Post a Comment