आपको बता दें की बिहार सरकार के आदेश के बाद राज्य के अलग-अलग जिलों में बालू घाटों का नए सिरे से टेंडर निकाला जा रहा हैं ताकि बालू घाटों को खनन किया जा सकें। नवादा में अबतक 18 बालू घाटों का टेंडर पूरा कर लिया गया हैं।
सहायक खान निदेशक सुमन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन 11 बालू घाटों की बोली नहीं लग सकी है,उसमें एक या दो ही संवेदक शामिल हुए थे। जिसके कारण इन 11 बालू घाटों को अगले आदेश के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
इन बालू घाटों का हुआ टेंडर।
नाटी नदी : मरपो बालू घाट का टेंडर हुआ है।
खुरी नदी : ननौरा बालू घाट तथा लोहड़ा बालू घाट।
धाधर नदी : प्रतापपुर बालू घाट,मनी डाक बालू घाट तथा पसई बालू घाट।
तिलैया नदी : बहादुरपुर बालू घाट,परोरिया बालू घाट, जलालपुर बालू घाट, डुमरी बालू घाट और बिक्कु-नारदीगंज बालू घाट।
शसकरी नदी : गोविंदपुर बालू घाट,करनपुर बालू घाट, लखमोहन-धनवारा बालू घाट,कुंज बालू घाट, जमुआवां-पटवासराय बालू घाट, मिल्की-चिलौंजिया बालू घाट, सुल्तानपुर-विशुनपर बालू घाट और दरियापुर बालू घाट।
0 comments:
Post a Comment