पटना, पूर्णिया सहित बिहार में ऐसे होगी आंगनबाड़ी की बहाली

न्यूज डेस्क: पटना, पूर्णिया सहित बिहार में आंगनबाड़ी की बहाली को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन मार्गदर्शिका- 2022 की मंजूरी दे दी है।

खबर के अनुसार बिहार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बहाली में लगातार आ रही शिकायकों को देखते हुए सरकार ने इस नई नियमावली को मंजूरी दी हैं। इसके तहत ही बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की भर्ती की जाएगी।

आपको बता दें की नई व्यवस्था के तहत बिहार में अब आंगनबाड़ी सहायिका बनने की न्यूनतम योग्यता आठवीं की जगह मैट्रिक पास होगी। वहीं आंगनबाड़ी सेविका बनने की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक की जगह इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य होगा। 

वहीं इन दोनों पदों पर मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। जिनके पास ज्यादा योग्यता होगी उन्हें पहले चयन किया जायेगा। साथ ही साथ चयन के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी। वहीं 65 वर्ष तक वो काम कर सकेंगी।

0 comments:

Post a Comment