पटना, भागलपुर सहित बिहार में ईंट, गिट्टी और सीमेंट के दामों में वृद्धि

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना, भागलपुर सहित बिहार में ईंट, गिट्टी और सीमेंट के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। इसका सीधा असर घर-मकान बनाने वाले लोगों पर पड़ रहा हैं। 

खबर के अनुसार दो माह पहले ईंट जहां 16 से 18 हजार रुपये (1500 पीस) में मिल रही थी। लेकिन अब इसके भाव में बढ़ोत्तरी हो गई हैं। इस वक्त ईट का भाव पटना में 18 से 20 हजार रुपये 1500 पीस के बीच मिल रहा हैं। वहीं सीमेंट के दाम में भी 20 से 30 रुपये प्रति बोरी बढ़ोत्तरी हुई हैं। 

आपको बता दें की जो सीमेंट एक महीने पहले 400 रुपये प्रति बोरी बिक रही थी। लेकिन अब उसकी कीमत 430 रुपये तक हो गयी है। जबकि गिट्टी की कीमत 9000- 9500 रुपये (110 फुट) से बढ़ कर में 11 से 12 हजार रुपये हो गई हैं।

हालांकि बालू और सरिया के दाम में 20 प्रतिशत की कमी आई हैं। 110 फुट बालू की कीमत 8000 रुपये से घटकर 6000 से 6500 रुपये हो गया है। जबकि ब्रांडेड सरिया के भाव 8500 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 7500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया हैं।

0 comments:

Post a Comment