खबर के अनुसार अभी इस ट्रेन की रफ़्तार 130 किमी प्रति घंटा हैं। लेकिन अगले साल से इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा करने में करीब 45 मिनट की बचत होगी।
बता दें की रेलवे द्वारा अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक की क्षमता को अपग्रेड किया जा रहा है। ताकि इस रूट पर वंदे भारत समेत अन्य कई ट्रेनों की रफ्तार को 160 किमी किया जा सकें। इसके लिए ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) के साथ अन्य कई तरह के काम किये जा रहे हैं।
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ साथ राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी, तेजस, दुरंतो ट्रेन की स्पीड को भी बढ़ाने का प्लान तैयार किया जा रहा हैं। बहुत जल्द रेलवे ट्रैक को अपग्रेड कर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment