यूपी के बलिया में 14.77 करोड़ से 7 सड़कों का होगा निर्माण

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बलिया में 14.77 करोड़ से 7 सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर शासन के द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा। 

खबर के अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा बलिया में सात सड़कों के नवीनीकरण व सामान्य मरम्मत के लिए शासन के पास 14.77 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसपर शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं, जिससे इन सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। 

आपको बता दें की लोक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा, इसके बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सात सड़कों में उन मार्गों को शामिल किया गया है जो काफी क्षतिग्रस्त हैं, जिससे लोगों को आने-जानें में काफी दिक्कत होती हैं। लेकिन अब बहुत जल्द इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा, जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी।

0 comments:

Post a Comment