अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के निर्माण में तेजी, बने 50 किलोमीटर के खंभे

गुजरात : अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के निर्माण में तेजी आई हैं। अबतक 50 किलोमीटर के खंभे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के निर्माण में तेजी, बने 50 किलोमीटर के खंभे?

1 .वापी से साबरमती तक आठ एचएसआर स्टेशनों पर निर्माण कार्य जारी हैं। 

2 .साबरमती में मल्टी पर्पज ट्रांसपोर्ट हब बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें दांडी यात्रा का लुक दिया गया है। 

3 .अहमदाबाद में 60 मीटर और सूरत एचएसआर स्टेशनों पर 300 मीटर का कॉनकोर्स लेवल स्लैब डाला जा चुका है।

4 .सूरत में 250 मीटर, आणंद में 150 मीटर और बिलिमोरा एचएसआर स्टेशनों पर 50 मीटर के रेल लेवल स्लैब की ढ़लाई पूरी हो गई हैं। 

5 .आणंद/नडियाद एचएसआर स्टेशन एमएएचएसआर कॉरिडोर पर पहला स्टेशन है, इस स्टेशन पर 425 मीटर लंबे कॉनकोर्स लेवल का काम पूरा हो चुका है। 

6 .बुलेट ट्रेन के लिए नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती जैसी नदियों पर पुल निर्माण का काम प्रगति पर है। जल्द ही इसका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment