नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: नई दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे नई दिल्ली से वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार नई दिल्ली वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 4 जून 2023 से 24 जून 2023 तक हर रविवार को संचालित की जाएगी। जबकि वाराणसी नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन 5 जून 2023 से 25 जून 2023 तक हर सोमवार को संचालित होगी।

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04052 : नई दिल्ली-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 4 जून 2023 से 24 जून 2023 तक हर रविवार को शाम 7.20 बजे दिल्ली से चलकर सुबह 9.45 पर वाराणसी पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 04051 : वाराणसी नई दिल्ली समर स्पेशल 5 जून 2023 से 25 जून 2023 तक हर सोमवार शाम 6.35 बजे वाराणसी से चलकर सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment