लुधियाना के रास्ते चलेगी नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। ये ट्रेन लुधियाना के रास्ते चलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेन 2 जून, 2023 से 30 जून, 2023 प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी। जबकि कटरा- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 3 जून, 2023 से 1 जुलाई, 2023 हर शनिवार को परिचालित की जाएगी। 

लुधियाना के रास्ते चलेगी नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04071 : नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेन 2 जून, 2023 से 30 जून, 2023 प्रत्येक शुक्रवार को रात 23.15 बजे दिल्ली से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगली सुबह 11.25 बजे कटरा पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 04072 : कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 3 जून, 2023 से 1 जुलाई, 2023 हर शनिवार को शाम 18.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगली सुबह 6.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment