बिहार के पटना में 1 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 1 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। आप इस मेला में उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार यह रोजगार मेला 1 अक्टूबर को पटना के बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर में आयोजित होगा। इसमें देशभर की कई कंपनियां आएगी और युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी देगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

बता दें की इस रोजगार मेला में 500 नौकरियां दसवीं पास लोगों को दी जाएगी। जबकि 470 नौकरियां 12वीं पास को मिलेगी। वहीं 700 नौकरियां ग्रेजुएट, एमबीए, आईटीआई सहित अन्य वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी।

भाजपा नेता रवि नारायण सिंह ने मीडिया को बताया है की युवाओं को नौकरी देने के लिए हर महीने रोजगार मेला लगेगा। यहां हर वर्ग के लोगों को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी लोग अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ इसमें भाग ले सकते है।

0 comments:

Post a Comment