अहमदाबाद : नेशनल हेल्थ मिशन गुजरात में 45 पदों पर भर्ती

अहमदाबाद : नेशनल हेल्थ मिशन गुजरात में 45 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें। 

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Ayush Tabid : कुल 18 पद।

Farmasht : कुल 06 पद।

Staff Nurse : कुल 15 पद।

Accountant  (RCH) : कुल 01 पद।

Taluka Program Assistant : कुल 01 पद।

Accountant & Data Assistant : कुल 02 पद।

Program Associate (Nutrition) : कुल 01 पद।

Program Assistant (Quality Exposure Cell) : कुल 01 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार डिग्री, डिप्लोमा, स्नातक आदि निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप नेशनल हेल्थ मिशन गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट : https://arogyasathi.gujarat.gov.in/CandiLogin.aspx

आवेदन की अंतिम तिथि : 2 अक्टूबर 2023

0 comments:

Post a Comment