बक्सर के रास्ते जानें वाली दानापुर-बेंगलुरु ट्रेन के फेरों में विस्तार

न्यूज डेस्क: दानापुर से बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर के रास्ते जानें वाली दानापुर-बेंगलुरु ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया हैं। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। 

बक्सर के रास्ते जानें वाली दानापुर-बेंगलुरु ट्रेन के फेरों में विस्तार?

ट्रेन नंबर 03245 : दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन अब 06 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी 

ट्रेन नंबर 03246 : एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन अब 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03251 : दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन अब 10 सितंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03252 : एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन अब 12 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को परिचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 03259 : दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन अब 05 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03260 : एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन अब 07 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03241 : दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन अब 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03248 : एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन अब 10 दिसंबर 2023 तक तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03247 : दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन अब 07 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।

ट्रेन नंबर 03248 : एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन अब 09 दिसंबर 2023 तक तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।

0 comments:

Post a Comment