बक्सर : एम्स पटना में बीएससी नर्सिंग के लिए वैकेंसी

बक्सर : बिहार में Nursing Officer समेत 147 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। ये भर्तियां एम्स पटना में की जाएगी, इसके लिए एम्स पटना के द्वारा नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade – I) : कुल 127 पद।

Tutor/ Clinical Instructor (Nursing) : कुल 20 पद। 

योग्यता : एम्स पटना के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग आदि पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : Senior Nursing Officer (Staff Nurse Grade – I) के लिए अधिकतम आयु सीमा 35वर्ष और Tutor/ Clinical Instructor (Nursing) के लिए 50 वर्ष निर्धारित हैं। 

आवेदन शुल्क : General/OBC Candidates के लिए आवेदन शुल्क 1500/- रुपया, जबकि SC/ ST/ EWS Candidates के लिए 1200/- रुपया और PWBD के लिए कोई शुल्क नहीं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://aiimspatna.edu.in/

आवेदन की तिथि : आवेदन 1 अक्टूबर शुरू होगा जो 15 दिन चलेगा।

0 comments:

Post a Comment