लुधियाना में 4500 अवैध बिल्डिंगों और कॉलोनियों को नोटिश

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पंजाब के लुधियाना में 4500 अवैध बिल्डिंगों और कॉलोनियों को नोटिश जारी किया गया हैं। जिससे की इन इलाकों में हड़कंप मच गया हैं।

खबर के अनुसार गलाडा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सरकारी छुट्टी का फायदा उठाकर कई लोगों ने पिछले तीन दिनो‌ं में कई महीने से रुकी हुई बिल्डिंग को डबल लेबर लगा कर बना दी हैं। जिसे देखते हुए इन्हे नोटिश जारी किया गया हैं।

बता दें की जिन बिल्डिंगों व कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल लुधियाना के इन इलाकों में कई बिल्डिंग और कॉलोनी अवैध रूप से बनी हैं। इसके लिए इन्हे कई बार नोटिस भी भेजे गए हैं। 

इन इलाकों में बनी है अवैध बिल्डिंग : लुधियाना के दुगरी 200 फीट रोड, आलमगीर रोड, धांधरा रोड, ताज पुर रोड, मुंडियां, साहनेवाल, हंबड़ा रोड, साउथ सिटी रोड जैसे कई इलाकों में अवैध रूप से बिल्डिंग बनी हैं। इन्हे नोटिश जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment