खबर के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति के पैसे जारी होंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही डीबीटी के माध्यम से पैसों की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें की पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि कक्षा एक से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। जबकि नौवीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल की राशि दी जाएगी। इसका लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनकी उपस्थिति स्कूलों में 75 प्रतिशत रही हैं।
वहीं, स्कूल न आने के कारण नाम काटे गये बच्चों में 75 प्रतिशत से अधिक की सूची मेधा सॉफ्ट में अद्यतन कर दी गई है। जल्द ही पैसे जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी और सीधे बैंक खाते में पैसों की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment