राजकोट में सर्दी-खांसी और डायरिया का प्रकोप बढ़ा

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के अंदर गुजरात के राजकोट में सर्दी-खांसी और डायरिया का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ा हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार एक सप्ताह के अंदर राजकोट के सरकारी अस्पतालों में सर्दी-खांसी के 941 और दस्त-उल्टी के 181 समेत विभिन्न बीमारियों के 1284 मामले सामने आए हैं। जबकि डेंगू और चिकनगुनिया का 1-1 और टाइफाइड बुखार के भी एक मामले दर्ज किये गए हैं। 

आपको बता दें की ये आंकड़े सिर्फ राजकोट के सरकारी अस्पतालों के हैं। वहीं अगर निजी अस्पतालों के आंकड़े की बात करें तो इसकी संख्या सात हजार के भी पार कर सकती हैं। निजी अस्पतलों में सर्दी-खांसी और डायरिया के केस हर दिन बढ़ रहे हैं।

राजकोट के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ सिविल अस्पतालों समेत निजी क्लीनिकों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है की महामारी से उत्पन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए राजकोट नगर निगम द्वारा गहन प्रयास किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment