लुधियाना में नौकरी के लिए आवेदन, सैलरी 56 हजार

न्यूज डेस्क: लुधियाना में नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ये आवेदन Gurdev Singh Khush Institute of Genetics, Plant Breeding and Biotechnology PAU, Ludhiana के द्वारा मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

पद का नाम : Project Scientist-1, Research Associate-1 and Project Associate-1.

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीएससी, एमएससी, पीएचडी आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : बता दें की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

इंटरव्यू की तिथि : 16-02-2024 at 11.00 AM

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.pau.edu/index.php?_act=manageVacancy&DO=viewVacancyDetail&intID=5962&intSubID=147 पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 फरवरी 2024

0 comments:

Post a Comment