लुधियाना : रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती

लुधियाना : रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आरआरबी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है की रेलवे में टेक्नीशियन की वैकेंसी जल्द निकलेगी। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं।

खबर के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा देशभर के युवाओं के लिए असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इसी बीच आरआरबी ने नोटिस जारी कर कहा है कि जल्द ही टेक्निशियन की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। 

बता दें की रेलवे में टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता मांगी जाती है। इन योग्यता वाले लोग आवेदन के पात्र होते हैं। इसकी पूरी जानकारी रेलवे के द्वारा जारी होने वाली नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

कैसे होगा चयन : मिली जानकारी के अनुसार टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) होगी। वहीं जो उम्मीदवार फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल होंगे, उन्हें सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment