अहमदाबाद : बिना गारंटी पाएं 3 लाख तक लोन

अहमदाबाद : केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी शिल्पकार या कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत लोगों को बिना गारंटी 3 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन लोगों को मिलेगा लाभ : लोहार, सुनार, मोची, नाई, दर्जी, धोबी, मूर्तिकार,कुम्हार, राज मिस्त्री, कारपेंटर, मालाकार, नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाला, अस्त्र बनाने वाले, मछली का जाला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वालों को इसका लाभ मिलेगा। 

कितना मिलेगा लोन : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 3 लाख रुपए का लोन मिलेगा यह लोन दो किस्तों में दिया जाएगा। पहले किस्त में 1 लाख रुपए और अगले 18 महीने में लोन को वापस के बाद आवेदक को दूसरे किस्त में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। 

लोन पर कितना ब्याज और सब्सिडी : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन पर अधिकतम 5% वार्षिक का ब्याज देना होगा। हालांकि इस लोन पर सरकार के द्वारा 8 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती हैं। वहीं यह लोन बिना गारंटी उपलब्ध कराई जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment