बक्सर में 4 थानाध्यक्ष समेत 34 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर

न्यूज डेस्क: बिहार के बॉक्सर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में बक्सर में 4 थानाध्यक्ष समेत 34 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया हैं। इसके लिए एसपी मनीष कुमार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

बक्सर में 4 थानाध्यक्ष समेत 34 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर?

इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय को नावानगर भेजा गया है। 

एससीएसटी थानाध्यक्ष नंदु कुमार को नावानगर भेजा गया है। 

सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार को ओद्यौगिक  भेजा गया है। 

बगेन गोला थानाध्यक्ष नवीन कुमार को टाउन थाना में भेजा गया है। 

एसआई उमाशंकर गुप्ता को नावानगर, महेन्द्र राम प्रथम को सिमरी।

इंद्रदेव सिंह को डुमरांव, राज कुमार सिंह को टाउन थाना भेजा गया है। 

प्रमोद कुमार पासवान को एससीएसटी, दीपक कुमार को ओद्यौगिक  थाना भेजा गया है। 

प्रियंका कुमारी को सिमरी, मोना कुमारी मुरार, स्वाती कुमारी कोरान सराय भेजा गया है। 

टुनटुन शुक्ला को मुफस्सिल, अजय कुमार पांडेय को इटाढ़ी, कुमारी रश्मि को डुमरांव भेजा गया है।

जय प्रकाश को टाउन थाना, रौशन अली को राजपुर, संजय पासवान को सोनवर्षा ओपी भेजा गया है।

सुबोध कुमार झा को मुफस्सिल, बृजराज प्रसाद को बगेन गोला, मो. जुबैर खां को सिमरी थाना भेजा गया है। 

मो. हामीद को धनसोई, गंगा दयाल ओझा को ओद्यौगिक , विद्यानंद उपाध्याय को कोरान सराय भेजा गया है।  

वरुण कुमार यादव को नैनीजोर ओपी, नेजाम अख्तर को डुमरांव, लालमुनी देवी को बासुदेवा ओपी भेजा गया है। 

गौतम हरिजन को एससीएसटी, अशोक कुमार प्रथम को एससीएसटी, गौरीशंकर झा को मुफस्सिल भेजा गया है। 

कनिष्का तिवारी को महिला थाना, पुजा कुमारी प्रथम को आैद्यौगिक थाना, खुशबु कुमारी को मुफस्सिल भेजा गया है।  

0 comments:

Post a Comment