बक्सर : IGIMS पटना में इलाज, जांच और दवा फ्री

बक्सर : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के IGIMS में मरीजों को इलाज, जांच और दवा फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार आईजीआईएमएस को छोड़कर राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पताल और सभी सरकारी अस्पतालाें में दवा और इलाज की सुविधा निःशुल्क है। लेकिन अब लोगों को आईजीआईएमएस में भी इलाज, जांच और दवा मुफ्त मिलेगी। 

बता दें की अब पटना के आईजीआईएमएस मरीजों को दवा, सभी प्रकार की जांच और चिकित्सीय सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि इस अस्पताल में मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क, प्राइवेट या डीलक्स वार्ड में बेड शुल्क लिया जायेगा।

दरअसल आईजीआईएमएस बिहार में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक हैं। इस अस्पताल में मरीजों के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद हैं। ऐसे में यहां मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होने से बिहार के मरीजों को काफी फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment