खबर के अनुसार जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है की ट्रेन नंबर 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। अब ये ट्रेन बलिया से संचालित की जाएगी।
बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस का बलिया तक विस्तार?
ट्रेन नंबर 12581 : बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बुधवार को विस्तारित मार्ग बलिया से 19.30 बजे खुलेगी और गाजीपुर सिटी से 20.33 बजे, औड़िहार से 21.17 बजे, वाराणसी से 22.30 बजे, बनारस से 23.10 बजे छूटकर निर्धारित ठहराव वाले स्टेशनों पर रुकते हुए नई दिल्ली 09.45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12582 : नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और सोमवार को नई दिल्ली से 22.50 बजे खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए बनारस से 10.30 बजे, वाराणसी से 10.45 बजे, औड़िहार से 11.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.15 बजे छूटकर बलिया 13.35 बजे पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment