खबर के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के तहत एमजीवीसीएल एमडी के बंगले समेत विद्युत नगर कॉलोनी में 8 जगहों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। शुरुआती चरण में वडोदरा शहर में 25 हजार प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की मध्य गुजरात में एमजीवीसीएल 32 लाख मीटर लगाएगी, जिसमें से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 हजार मीटर लगाना शुरू किया गया हैं। एमजीवीसीएल शहर में 25 हजार और जिले में 15 हजार से अधिक ग्राहकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी।
दरअसल जिन घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा उन बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रिचार्ज कराने के बाद अपने फोन में एक मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा। उस मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा आप बिजली रिचार्ज कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment