अहमदाबाद में पासपोर्ट कोर्ट का आयोजन, तुरंत होंगे फैसले

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 3 फरवरी को पासपोर्ट कोर्ट का आयोजन किया जायेगा। इस कोर्ट में तुरंत फैसले लिए जाएंगे और लोगों का पासपोर्ट जारी किया जायेगा। 

खबर के अनुसार गुजरात में दो-तीन साल से गोद लेने, आपराधिक या जन्मतिथि सुधार के आवेदनों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिसके कारण कई लोगों का पासपोर्ट रुका हुआ हैं। अब ऐसे लोगों को पासपोर्ट कोर्ट में दस्तावेजों के साथ बुलाया जायेगा और मौके पर फैसला किया जायेगा।

बता दें की 3 फरवरी को गुलबाई टेकरा स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस दिन कुल 1600 आवेदकों को बुलाया गया है। आवेदन पर्याप्त दस्तावेज लेकर उपस्थित होंगे और उनकी फाइल वहीं क्लीयर कर दी जाएगी। 

दरअसल पासपोर्ट कार्यालय में इस समय 15 से 20 हजार फाइलें लंबित हैं। अब इस फाइलों को निपटाने के लिए पासपोर्ट अदालत लगाई जाएगी और मौके पर ही सभी दस्तावेजों को जांच कर लोगों के लिए पासपोर्ट जारी कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment