अहमदाबाद में इन बसों से मुफ्त में सफर कर सकेंगे श्रमिक

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में एएमटीएस की बसों से श्रमिक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसको लेकर बजट में घोषणा की गई हैं। जल्द ही श्रमिकों को इसका लाभ दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार श्रमयोगी कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को किसी भी रूट की एएमटीएस बस में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए यहां के श्रमिकों को पास दिए जाएंगे। इससे श्रमिकों को शहर में सफर करना आसान हो जायेगा।

बता दें की अहमदाबाद में सीनियर सिटीजन पास योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क पास दिए जाते हैं। वहीं मूकबधिर के लिए टिकट किराए का 50 फीसदी छूट का लाभ मिलता हैं। वहीं, शारीरिक रूप से दिव्यांगों को भी राहत दर पर यात्रा का लाभ मिलता हैं।

जबकि नेत्रहीन (दिव्यांगों) को भी निशुल्क पास दिए जाते हैं। अब श्रमयोगी कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को किसी भी रूट की एएमटीएस बस में निशुल्क यात्रा का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। जल्द ही इन श्रमिकों को पास दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment