2025 की एयरफोर्स रैंकिंग: कौन सी सेनाएं हैं सर्वश्रेष्ठ

नई दिल्ली: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने साल 2025 में दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय वायु सेना मजबूती के साथ शीर्ष देशों के साथ खड़ी है, और वैश्विक स्तर पर इसे एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। इस रिपोर्ट में अमेरिका की एयरफोर्स ने सबसे ताकतवर वायु सेना के रूप में अपनी जगह बनाई है। 

अमेरिका: वैश्विक एयरपावर में सबसे मजबूत

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की एयरफोर्स को वैश्विक रैंकिंग में दुनिया की सबसे मजबूत वायु सेना का दर्जा प्राप्त हुआ है। अमेरिकी वायु सेना के पास विशाल बेड़ा है, जिसमें 5737 हेलीकॉप्टर, 1854 फाइटर जेट और 3722 सहायक विमान शामिल हैं। इसका वार्षिक सैन्य बजट लगभग 800 अरब डॉलर है, जो वैश्विक सैन्य खर्च का लगभग 40 प्रतिशत है। अमेरिकी वायु सेना का बेड़ा रूस, चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त वायु शक्ति से भी अधिक प्रभावशाली है।

रूस और चीन: सशक्त लेकिन अमेरिका से पीछे

रूस की वायु सेना अमेरिकी वायु शक्ति की एक तिहाई तक पहुंचती है। रूस के पास कुल 4292 विमान हैं, जिनमें 809 फाइटर जेट, 1554 हेलीकॉप्टर और 610 सहायक विमान शामिल हैं। रूस के बेड़े की सामरिक शक्ति विशाल है, लेकिन अमेरिका के मुकाबले यह पीछे रह जाता है। तीसरे स्थान पर मौजूद चीन अपनी वायुसेना के आधुनिकीकरण में भारी निवेश कर रहा है और भविष्य में इसे और भी सशक्त बनाने की योजना है।

भारत: चौथे स्थान पर मजबूती से खड़ा

भारतीय वायु सेना, जो कि 2229 विमानों के साथ दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना मानी गई है, वैश्विक एयरपावर रैंकिंग में एक मजबूत स्थान पर है। भारतीय वायु सेना के पास 53 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सहायक विमान हैं। भारत की वायु सेना अपने तकनीकी विकास, युद्धक क्षमताओं और आधुनिकरण के कारण इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है।

दक्षिण कोरिया और जापान: टॉप 5 में जगह बनाई

दक्षिण कोरिया की वायु सेना इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज है, इसके पास कुल 1592 विमान हैं। इसके बाद जापान की वायु सेना छठे स्थान पर है, जिसके पास 1443 विमान हैं। इन देशों की वायु सेनाएं अत्याधुनिक विमान और हेलीकॉप्टरों से सुसज्जित हैं, और अपने रक्षा उपायों को लगातार मजबूत कर रही हैं।

पाकिस्तान: भारतीय वायु सेना से काफी पीछे

भारत की वायु शक्ति के मुकाबले पाकिस्तान की स्थिति काफी कमजोर है। पाकिस्तान ग्लोबल एयरपावर रैंकिंग में सातवें स्थान पर है, लेकिन इसके पास विमान संख्या के हिसाब से भारत से काफी कम क्षमता है। पाकिस्तान के पास कुल 1399 विमान हैं, जिनमें 328 फाइटर जेट, 373 हेलीकॉप्टर और 750 सहायक विमान शामिल हैं। इसके मुकाबले, भारत की वायु सेना कहीं ज्यादा सक्षम और आधुनिक है।

अन्य देशों की स्थिति

भारत के बाद, मिस्र की वायु सेना सातवें स्थान पर है, इसके पास कुल 1099 विमान हैं। तुर्की की वायु सेना आठवें स्थान पर है, इसके पास 1083 विमान हैं, और फ्रांस की वायु सेना 10वें स्थान पर है, जिसके पास 976 विमान हैं।

0 comments:

Post a Comment