बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है की वो विद्यालय वार शिक्षकों के स्वीकृत बल और आवश्यक शिक्षकों की रिपोर्ट 31 जनवरी तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करें। इस प्रक्रिया में प्रत्येक शिक्षक के लिए कम-से-कम एक वर्ग कक्ष होना आवश्यक होगा, और विद्यालयों के कमरे की उपलब्धता के आधार पर शिक्षकों का वास्तविक आकलन किया जाएगा।
नए मानकों के अनुसार, अगर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 1 से 120 तक होती है, तो वहां पांच शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। वहीं, 121 से 150 विद्यार्थियों की संख्या होने पर छह शिक्षक नियुक्त होंगे, और 150 से अधिक विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक 40 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक बढ़ेगा।
इसी तरह, कक्षा 6 से 8 के लिए, प्रत्येक 105 विद्यार्थियों के लिए एक-एक शिक्षक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिन्दी और अंग्रेजी विषयों के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, आवश्यकता पड़ने पर उर्दू और संस्कृत के शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा सकती है। अगर विद्यार्थियों की संख्या 105 से अधिक हो, तो प्रत्येक 35 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक अतिरिक्त होगा।
0 comments:
Post a Comment