इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क : इस दुनिया में जितने भी लोग हैं उन सभी लोगों का कोई ना कोई ब्लड ग्रुप होता। इन ब्लड ग्रुप के ऊपर  इंसान की संरचना निर्भर करती हैं। चीन के हुबेई प्रांत जिनइंतान अस्पताल को शोधकर्ताओं ने नया खुलासा किया है कि कोरोना वायरस किस ब्लड ग्रुप के इंसानों को ज्यादा प्रभावित करता है. आज इसी विषय में इस रिसर्च के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से। 
इस रिसर्च के अनुसार ब्लड ग्रुप ए (Blood Group A) कोरोना वायरस से जल्दी संक्रमित हो सकता है, बल्कि ब्लड ग्रुप ओ (Blood Group O) को संक्रमित होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. इस ब्लड के ग्रुप वाले लोगों का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता हैं। 

आपको बता दें की चीन ने वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन वुहान में किया. यहीं से पूरी दुनिया में कोविड-19 कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. वुहान में वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से संक्रमित 2173 लोगों पर अध्ययन किया. इनमें से 206 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई थी. ये लोग हुबेई प्रांत के तीन अस्पतालों में भर्ती थे। 

कोरोना वायरस की वजह से मारे गए 206 लोगों में से 85 लोगों का ब्लड ग्रुप ए था. यानी करीब 41 फीसदी. जबकि, 52 लोगों का ब्लड ग्रुप ओ था. यानी करीब 25 फीसदी।  यह खबर ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने प्रकाशित की है 

0 comments:

Post a Comment