न्यूज डेस्क: आज से अनलॉक-2 शुरू हो रहा हैं। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए बिहार में कई चीजें पहले की तरह की बंद रहेगी। साथ ही साथ गाइडलाईन के नियम और भी सख्त किये जाएंगे। ताकि कोरोना के हो रहे फैलाव को रोका जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण बिहार में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद हैं और ये आगे भी बंद रहेंगे। जिन यूनिवर्सिटी, कॉलेज में एग्जाम होना था वो रद्द हो सकता हैं। साथ ही साथ यहां सिनेमा हॉल भी बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं।
खबर के अनुसार रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी पहले की तरह जारी रहेगा। साथ ही साथ पहले को मुकाबले थोड़ी सख्ती बरती जाएगी। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर कारवाई की जा सकती हैं। यहां मास्क लगाना ज़रूरी होगा। बता दें की बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9618 पहुंच गया है। इसमें लगातार इजाफा हो रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment