न्यूज डेस्क: यूपी में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द आर्थिक बोझ बढ़ सकता हैं। क्यों की उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। इसका प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। बहुत जल्द बिजली की कीमत बढ़ सकती हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उतर प्रवेश के गरीब उपभोक्ताओं के बिजली दर में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। लेकिन मध्यम श्रेणी के उपभोक्ता जिनकी संख्या अधिक है, उन पर अतिरिक्त भार डाला गया है। इससे मीडिल क्लास के लोगों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ सकता हैं।
वहीं किसानों और उद्योगों को बिजली की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन लोगों को पहले की दरों पर बिजली बिल मिलता रहेगा। आपको बता दें की शहरी उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं उन उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा। वहीं जो उपभोक्ता 150 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं उन पर प्रति यूनिट 30 पैसे का बोझ बढ़ेगा।
बिजली विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण व शहरी घरेलू बीपीएल विद्युत उपभोक्ताओं की 100 यूनिट तीन रुपये प्रति यूनिट मिलता रहेगा। इसमें कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। सितंबर के अंतिम सप्ताह से ये नियम लागू हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment